Microsoft Surface Go 2 की Technical Specifications लीक हुई

0
Microsoft Surface Go 2 Technical Specifications Leaked

दुनिया की टॉप Companies में से एक Microsoft Company इस वसंत के मौसम में कम से कम दो नया Surface Models लॉन्च करेगी (यदि महामारी बीमारी Coronavirus के कारण कोई बाधा नहीं आई तोह)

बता दें की जो दो Microsoft के मॉडल्स लॉन्च होने को है वो Surface Book 3 और Surface Go 2 के नाम से जाना जाएगा और तो और इनका Hardware भी Upgraded और बढ़िया है जो की users के लिए लाभदायक रहेगा |

इन मिक्रोसॉफ़्ट मॉडल की Leak होने की खबर हार्डवेयर leakster –“@_rogame” द्वारा खोजी दिखी, एक Twitter Post के ज़रिये | @_rogame द्वारा दी गयी इन Microsoft Models की हालिया जानकारी कुछ संछेप में नज़र आई | आप देख सकते है नीचे दी गयी Tweet में –

यदि यह जानकारी सटीक है, तो Surface Go 2 Model दो Versions में नज़र आने का अनुमान है |

Microsoft Surface Go 2 मॉडल के दो Versions की कुछ डिटेल्स

पहला मौजूदा Version, Intel Core m3-8100Y processor द्वारा संचालित होगा जो 1.10 GHz पर चल रहा है। इस चिप को 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा और Intel UHD 615 GPU यूनिट के साथ काम किया जाएगा। इस कॉन्फ़िगरेशन पर एक 256GB SSD Storage options में से एक होने की संभावना है।

पहला मौजूदा Version, Intel Core m3-8100Y processor द्वारा संचालित होगा जो 1.10 GHz पर चल रहा है। इस चिप को 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा और Intel UHD 615 GPU यूनिट के साथ काम किया जाएगा। इस कॉन्फ़िगरेशन पर एक 256GB SSD Storage options में से एक होने की संभावना है।

इसके साथ Microsoft  Intel Pentium version को भी पेश करने की संभावना है। इस मॉडल पर 8GB रैम और 128GB SSD के साथ समान GPU चिप का उपयोग किया जाता है। Surface Go को शुरू से ही माइक्रोसॉफ्ट के सबसे छोटे और सबसे सस्ते सर्फेस मॉडल के रूप में विकसित किया गया था, इसलिए एक अच्छा मौका है कि कंपनी नई Generation के लिए $ 399 के शुरुआती मूल्य के साथ काम चलेगा । यह strategy काम करेगी या नहीं यह देखने वाली बात है, लेकिन अभी के लिए, Specifications वगैरा देखकर ये तोह स्पष्ट है की  Surface Go मार्केट में काफी समय तक टिकेगा , और ये हार्डवेयर अपग्रेड इसे और भी आकर्षक बना  है |

Surface Go 2 M3 version –

  • Intel(R) Core(TM) m3-8100Y CPU @ 1.10GHz
  • 2C/4T 1.6GHz base 3.4GHz boost
  • Intel UHD 615
  • 8GB RAM
  • 256GB SSD

Surface Go 2 Intel Pentium version –

  • Intel(R) Pentium(R) CPU 4425Y @ 1.70GHz
  • 2C/4T 1.7GHz base no boost
  • Intel UHD 615
  • 8GB RAM
  • 128GB SSD

आशा है की हमारा ये technical Leaked blog आपको पसंद आया होगा, अगर कोई Doubt या Question पूछना चाहते है आप तो Comment के ज़रिये पूछ सकते है| इस तरह की Leaked news जानने के लिए हमारे Blog से जुड़े रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here