Xiaomi Mi 10 का First Look हो गया है Leaked

Xiaomi Mi 10 and Xiaomi Mi 10 Pro leaked feature

0
Xiaomi Mi 10 Leaked

पिछले कई दिनों से Xiaomi ने कोई भी फ़ोन भारतीय मार्केट में लांच नहीं की है और काफी दिनों से खबर आ रही है कि Xiaomi अपने Mi Series का अगला फ़ोन लांच करने वाला है. इसके लिए हमें इसके नए फ़ोन का बहुत ही बेसब्री से इन्तेजार हो रहा है.

Xiaomi के भारतीय CEO Manu Kumar Jain का भी कहना है कि हम 2020 में बहुत सारे फ़ोन लांच करने वाले है. सभी फ़ोन में एक खास फीचर होगा. परन्तु इस बार काफी देर हो गया कोई भी फ़ोन लांच नहीं हुआ है.

Manu Kumar Jain इधर कुछ YouTubers को अपने फ़ोन के बारे में इंटरव्यू दे रहे थे कि उधर किसी में अपने Instagram पर Xiaomi Mi 10 का नए फ़ोन का First Look Leaked कर दिया है. Instagram पर techdroider नाम के id से यह खबर सामने आई है.

 

Leaked हुई खबर में Xiaomi Mi 10 के दोनों तरफ के फ़ोन कि फोटो दिखाई दे रही है. जिसमे दोनों तरफ glass चढ़ा हुआ है.

Xiaomi Mi 10 Feature Leaked

अगर हम इसके फीचर्ड कि बात करे तो माना जा रहा है कि इसमें Snapdragon 865 processor लगा हुआ है. जिसमे स्क्रीन पर ही Punch-hole Camera लगा हुआ है जो के ऊपर से लेफ्ट साइड में fix किया गया है जो कि Front Camera के रूप में काम करेगा. पीछे के साइड देखे तो वहां आपको 4 कैमरा दिखाई दे रहा है.

बहुत दिनों से खबर भी आ रही है कि Xiaomi का अगला फ़ोन 108-megapixel primary camera के साथ आने वाला है.

वैसे इस समय 4 कैमरा का कई लांच हुआ है जी हाँ हम बात कर रहे है Realme X2, Redmi Note 8 Pro इत्यादि कई फ़ोन मार्केट में अभी लांच हुआ है. इसी के कम्पटीशन में ही Xiaomi ने Mi 10 को लांच करने कि तैयारी कर रहा है. यह फ़ोन पीछे से देखने में तो Realme X2 से काफ़ी मिलता-जुलता लगता है.

कुछ rumoure ये भी है कि यह फ़ोन 8 GB Ram 128 Memory और 12 GB Ram 128 Memory के साथ दो वेरिएंट में लांच हो सकता है.

कुछ खबर यह भी आ रही है कि यह फ़ोन अगले महीने फरवरी में लांच होने वाला है. Mi 10 के साथ Mi 10 Pro भी मार्केट में आ सकता है.

अब देखना ये है कि Leaked हुई खबर में कितना सच्चाई है अब तो यह लांच के बाद ही पता चलेगा. जो भी हो हमें इसका बहुत ही बेसब्री से इन्तेजार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here